मच्छर जनित बीमारियों के खात्मे के लिए जनसमुदाय का सहयोग जरूरी: डॉ0 जयंत कुमार

बलिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० जयन्त कुमार ने बताया कि मच्छर जनित बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए सरकार द्वारा विशेष संचारी नियन्त्रण अभियान व दस्तक अभियान एक अक्टूबर से शुरू किया गया है। यह अभियान 31 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। 

सीएमओ ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास, पंचायत विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, शिक्षा विभाग, नगर विकास विभाग व कृषि विभाग समेत विभिन्न विभागों के सहयोग से जिले में अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को मच्छर से होने वाले बीमारियों के बारे में जागरूक कर रही हैं। उन्होंने बताया कि मच्छर से होने वाले बीमारियों को खत्म करने के लिए जनसमुदाय का सहयोग अत्यन्त महत्वपूर्ण है। कूड़ा का निस्तारण करके जल को एकत्र न होने दें। जल निकासी नियमित हो। नगर व मुहल्लों के लोग अपने-अपने तरीकों से साफ-सफाई के कार्य में विभाग का सहयोग करें। उनका कहना है कि समुदाय में जागरूकता लाकर ही खत्म किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत फ्रंट लाइन कार्यकर्ता घर-घर जाकर मच्छर से होने वाले बीमारियों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा समुदाय के लोगों के बीच कर रही हैं।

क्या होता है मच्छर जनित रोग :-

रोग जनक व परजीवियों की वजह से मनुष्य में होने वाली बीमारियों को मच्छर जनित रोग कहते हैं। जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि।

वेक्टर जनित रोगों से बचने के मुख्य उपाय:-

डेंगू एवं चिकनगुनिया का वाहक एडिज एजिप्टाई मच्छर पात्रों/स्थानों में जमा साफ व रूके पानी में ही पनपता है। कूलर व अन्य बर्तन जिसमें पानी का संचयन किया जाता है, आदि को सप्ताह में एक बार सुखाकर ही पुनः प्रयोग में लायें। घर की छतों, बेकार पड़े बर्तनों, गमलों के नीचे, एसी से निकलने वाले पानी, पक्षियों के लिए रखे गये पानी के बर्तनों को सप्ताह में एक बार सुखाकर ही प्रयोग में लाना चाहिये। पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें। सोते समय मच्छरदानी का उपयोग जरुर करें ।

एडिज एजिप्टाई मच्छर क्या है:-

एडीज एजिप्टाई मच्छर के काटने से डेंगू फैलता हैं। यह एक छोटा काले रंग का मच्छर होता है जिस पर सफेद धारियां होती हैं। यह मच्छर प्रायः दिन में काटता है और बार-बार काटता है। घरों में अधिकतर शान्त होने वाले जगहों व घर में रखे हुए फर्नीचर के स्थानों पर पाये जाते है।

जिले मे डेंगू की स्थिति:-

जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव ने बताया कि वर्ष 2022 में आज तक डेंगू के 58 मरीज रिपोर्ट हुए हैं। जिसमें से 49 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 8 मरीज़ों का इलाज चल रहा है। सबसे अधिक डेंगू के मरीज बलिया अर्बन,हनुमानगंज और दुबहर ब्लॉक में पाए गए हैं। डेंगू से अभी तक किसी की मृत्यु नहीं हुई है।

मच्छर से करें बचाव

–दरवाजों व खिड़कियों पर जाली लगवाएं;

–मच्छरदानी का नियमित प्रयोग करें;

–अनुपयोगी वस्तुओं में पानी जमा न होने दें;

–पानी की टंकी पूरी तरह से ढक कर रखें; 

–पूरी बांह वाली कमीज और पैंट पहनें;

–घर और कार्य स्थल के आसपास पानी जमा न होने दें;

–कूलर, गमले आदि को सप्ताह में एक बार खाली कर सुखाएं;

–गड्डों में जहां पानी इकट्ठा हो, उसे मिट्टी से भर दें। 

 बुखार होने पर क्या करें

–बुखार होने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं और चिकित्सकों की सलाह के अनुसार ही अपना उपचार करें; 

–सामान्य पानी की पट्टी सिर, हाथ-पांव एवं पेट पर रखें; 

बुखार के समय पानी एवं अन्य तरल पदार्थों जैसे नारियल पानी, शिकंजी, ताजे फलों का रस इत्यादि का अधिक सेवन करें। अपने से दर्द निवारक दवा का सेवन न करें और छोला छाप डॉक्टर से इलाज न करायें।



Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image