डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन


बलिया। कोषागार कार्यालय परिसर में गुरूवार के दिन यानि स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने पेंशनर्स भवन का उद्घाटन किया। विद्वत वैदिक मंत्रोच्चार के बीच डीएम ने विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर नारियल फोड़ा। तत्पश्चात फीता काटकर पेंशनर भवन का उद्घाटन किया। डीएम ने एडी जगनारायण झा, वरिष्ठ कोषाधिकारी आनन्द दूबे आदि अधिकारियों के साथ पेंशनर्स भवन जायजा भी लिया। इस दौरान डीएम ने पौधरोपण भी किया। डीएम ने जिले के एकमात्र जीवीत सेनानी रामविचार पाण्डेय को अंगवस्त्रम व मोमेंटो आदि से सम्मानित किया। वहीं वरिष्ठ कोषाधिकारी आनन्द दूबे ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह एवं एडी जगनारायण झा को अंगवस्त्रम व मेमोंटों देकर सम्मानित किया। डीएम ने कहा कि आज यहां कलक्ट्रेट परिसर में वित्त विभाग द्वारा बनाये गये पेंशनर भवन का उद्घाटन किया गया। इस दौरान मेरे सभी सीनियर सिटीजन पेंशनर उपस्थित हैं। मैं सभी के प्रति आभार प्रकट करता हूं। इसके साथ ही कल स्वाधीनता दिवस है। स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर मैं उन सभी लोगों को शुभकामनाएं एवं बधाई भी देता हूं। और सभी से अपील करता हूं कि हर घर तिरंगा अभियान इस समय चलाया जा रहा है। आज और कल सभी लोग अपने-अपने घरों पर प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहरायें और स्वाधीनता दिवस को पूरे उल्लास और गरिमा के साथ मनायें।

इस अवसर पर मा0 अध्यक्ष नगर पालिका परिषद संत कुमार उर्फ मिठाई लाल एवं अन्य पेंशनर कर्मचारीगण उपस्थित रहे।