आजादी से लेकर आज तक नही रुकी थी कभी भारतीय रेल सेवा : पंकज पाठक

पूरे विश्व के पास नही हैं इसका इलाज


कोरोना को हराना है तो खुद को घर में कैद कर लेना बेहद जरूरी, ग्रामीण युवा समझे इस गम्भीरता को : पंकज पाठक


बलिया। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता व गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय सह संयोजक एनजीओ प्रकोष्ठ श्री पंकज पाठक ने लोगो से अपने घरों में रहने की अपील की और बताया कि पूरा देश ही नही बल्कि पूरा विश्व इस वैश्विक महामारी से संक्रमित व भयभीत है वही हमारे देश के ग्रामीण इलाकों के युवा इसकी गम्भीरता को नही समझ पा रहे हैं और गांव में एक जगह इकट्ठा होकर गपसप कर रहे हैं। उन्होंने ग्रामीण इलाकों के युवाओं से अपील किया कि किसी भी देश के पास इसका समुचित इलाज नहीं है। अब तक के किए गए प्रयासों के आधार पर, या यह कहा जा सकता है कि कोरोना से बचना ही इसका मात्र एक इलाज है। हम सब क्षेत्रवासी इस बात को समझे और अपने अपने घरों में कैद हो जाए तो ही इस कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सकता है।


श्री पाठक ने कहा कि हमें देश के प्रधानमंत्री जी के निर्णय का स्वागत और समर्थन करना चाहिए। शहरों में लोग जागरूक है और समर्थन भी मिल रहा है, पर ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ जागरूकता का अभाव है। कुछ लोग चाय की दुकानों में तो कुछ लोग खेंल आदि के लिए इकट्ठा हो जा रहें हैं जिन्हें ऐसा करने से बचना चाहिए। लोग इस महामारी को हराना चाहते है तो माननीय प्रधानमंत्री जी के 21 दिन घरों में रहने वाली अपील का समर्थन करना चाहिए, हम सब को मिलकर यह संकल्प लेना चाहिए कि हम अगले 21 दिन घर में ही बिताएंगे, और देशहित के लिए अपने अपने घरो में कैद हो जाएंगे