बलिया। जनपद के सेमरी रामपुर, (बेरूवारबारी) निवासी कृष्ण कुमार रजक का चयन स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर हुआ है। जैसे ही 28 मार्च को रिजल्ट आया वैसे ही कृष्ण कुमार रजक के परिवार के साथ साथ पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। मिलनसार स्वभाव के कृष्ण कुमार रजक शुरु से ही पढ़ने लिखने में काफी मेधावी रहे। श्री रजक के पिता राज कुमार रजक आसाम राइफल में नौकरी करते थे जो की सेवानिवृत्त हो चुके हैं।
बतातें चले कि अपने दो बहनों के बीच इकलौते भाई कृष्ण कुमार रजक ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा शुभ नारायण सिंह इंटर कॉलेज नारायणपुर और उच्च शिक्षा राजीव गांधी यूनिवर्सिटी हेल्थ साइंस बैंगलोर से प्राप्त किया। वर्तमान में श्री कृष्ण कुमार रजक शांति इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज में लेक्चरर के पद पर कार्यरत है। श्री कृष्ण कुमार रजक ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ साथ अपने शुभचिंतकों को दिया। वहीं शांति आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डॉ आर वीएन पाण्डेय और व्यवस्थापक डीएन पाण्डेय (मंटू) ने उन्हें बधाई देते हुए उनके सुनहरे भविष्य की कामना की है। कृष्ण कुमार रजक की इस सफलता पर परिजनो के साथ साथ ग्रामवासियों में भी खुशी का माहौल है।