रिटायर्ड सैनिक पुत्र ने बढ़ाया अपने गांव का मान, कृष्ण कुमार रजक का स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर चयन होने से गांव में खुशी का माहौल


बलिया। जनपद के सेमरी रामपुर, (बेरूवारबारी) निवासी कृष्ण कुमार रजक का चयन स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर हुआ है। जैसे ही 28 मार्च को रिजल्ट आया वैसे ही कृष्ण कुमार रजक के परिवार के साथ साथ पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। मिलनसार स्वभाव के कृष्ण कुमार रजक शुरु से ही पढ़ने लिखने में काफी मेधावी रहे। श्री रजक के पिता राज कुमार रजक आसाम राइफल में नौकरी करते थे जो की सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

बतातें चले कि अपने दो बहनों के बीच इकलौते भाई कृष्ण कुमार रजक ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा शुभ नारायण सिंह इंटर कॉलेज नारायणपुर और उच्च शिक्षा राजीव गांधी यूनिवर्सिटी हेल्थ साइंस बैंगलोर से प्राप्त किया। वर्तमान में श्री कृष्ण कुमार रजक शांति इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज में लेक्चरर के पद पर कार्यरत है। श्री कृष्ण कुमार रजक ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ साथ अपने शुभचिंतकों को दिया। वहीं शांति आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डॉ आर वीएन पाण्डेय और व्यवस्थापक डीएन पाण्डेय (मंटू) ने उन्हें बधाई देते हुए उनके सुनहरे भविष्य की कामना की है। कृष्ण कुमार रजक की इस सफलता पर परिजनो के साथ साथ ग्रामवासियों में भी खुशी का माहौल है।

Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image