स्थानांतरित एडीओ पंचायत संजय सिंह की हुई भव्य विदाई


गड़वार (बलिया)। स्थानीय विकास खण्ड में तैनात सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) का स्थानान्तरण विकास खण्ड बांसडीह के लिए हो गया है। स्थानान्तरण के बाद मंगलवार को ब्लाक के ड्वाकरा हाल में प्रधान, सफाई कर्मी एवं ब्लाक के कर्मियों ने एडीओ पंचायत की भव्य विदाई दी गई। विदाई समारोह में सभी कर्मचारियों ने स्थानांतरित एडीओ पंचायत को मालाओं, अंगवस्त्रम और बुके देकर सम्मानित किया वहीं प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने कहा कि संजय सिंह ने जो लकीर कर्तव्य परायणता का खींचा उसे कायम रखना बहुत बड़ी जिम्मेदारी और चुनौती है। उन्होंने कहा कि हमारी शुभकामना है कि वे भविष्य में जहां भी रहे, सफलता की ऊंचाइयों को हासिल करे। श्री यादव ने कहा कि आप कर्मचारी नहीं कर्मयोगी बने। सफाई कर्मचारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष मंजीत कुमार ने एडीओ पंचायत के कार्यो की सराहना की। इसी क्रम में एडीओ पंचायत ने नम आंखों से कहा कि गड़वार ब्लाक का ऋणी हूं जिसे मैं कभी उतार नहीं पाऊंगा, साथ ही कहा कि स्थानान्तरण एक शास्वत प्रक्रिया है और कर्तव्य परायणता हमारा सर्वप्रिय धर्म है। विदाई समारोह में सभी कर्मचारियों के नेत्र सजल हो गए। इस अवसर पर प्रधान पप्पु पाण्डेय, मार्कण्डेय सिंह, सदरे आलम, पिंटू यादव, प्रमोद चौहान, अखिलेश कुमार, लक्ष्मण यादव, बृजेश कुमार, अखिलेश, रामभजन यादव, मिथिलेश कुमार आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट - पप्पू पाण्डेय