अगर मुख्यालय छोड़े तो होगी बड़ी कार्यवाही : जिलाधिकारी, बलिय
बलिया। लॉकडाउन के दौरान सभी एसडीएम और सीओ तहसील मुख्यालय पर ही रात्रि विश्राम करेंगे। इनके अलावा आवश्यक सेवाओं से जुड़े सभी विभाग जैसे बिजली विभाग, टेलीफोन विभाग, नगर विकास विभाग, विकास विभाग के सभी बीडीओ, सभी अस्पतालों के प्रभारी चिकित्साधिकारी और पुलिस अधिकारी अपने-अपने मुख्यालय पर ही रात को रहेंगे।
इस बाबत जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर कहा है कि सभी एसडीएम को अपने-अपने तहसील क्षेत्र के लिए इमरजेंसी रिस्पांस अफसर नामित कर दिया गया है।
लॉकडाउन के दौरान उनके द्वारा तहसील क्षेत्र में तैनात अन्य विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों को कोविड-19 बचाव और रोकथाम के लिए आवश्यक सेवाओं की व्यवस्था में तैनात किया जाएगा। इस दौरान जनपद स्तरीय कोई भी अधिकारी स्वयं न तो मुख्यालय छोड़ेंगे और न ही किसी कर्मी को छोड़ेंगे।