बलिया। दिल्ली व प्रदेश के अन्य जनपदों से सैकड़ो की संख्या श्रमिक लॉक डाउन कारण रविवार को सुबह रोडवेज की बसों से बलिया पहुचे। इन सभी श्रमिकों को पहले लखनऊ भेजा गया फिर रोडवेज की बसों से उनको बलिया लाया लाया गया। इसके अलावा कानपुर व अन्य जनपदों से भी श्रमिकों को रोडवेज की बसे बलिया लेकर आयी है। इन सभी श्रमिकों का पूरा विवरण प्रशासन द्वारा नोट कर इनको बसों से भेज दिया गया।
काफी संख्या में गैर जनपद से श्रमिको के बलिया आने की सूचना पर व्यवस्था को देखने जिलाधिकारी श्री हरि प्रताप शाही, एसडीएम अन्नपूर्णा गर्ग, एसडीएम वीपीन जैन, मुख्य चिकित्साधिकारी पी.के.मिश्र, एसडीएम सदर तत्काल रोडवेज स्टेशन पहुँच गये। जिलाधिकारी ने सभी लोगो का नाम पता आदि नोट करवाने के लिये दस काउण्टर लगवाए। इसके पहले एक काउण्टर से ही नाम पता आदि नोट करने का काम चल रहा था। बाहर से आये लोगो से जिलाधिकारी ने बुखार, खाँसी, सिरदर्द आदि के बारे में जानकारी ली। किसी को कोई तकलीफ होने पर स्टेशन पर उपस्थित डॉक्टरों से दवा ले लेने की सलाह दी। एसडीएम वीपीन जैन व अन्नपूर्णा गर्ग ने लोगो को जरूरी सलाह दी और चौदह दिन तक घर मे ही रहने को कहा। उन्होंने कहा आपकी जानकारी लेती रही जाएगी अगर आपने ऐसा नही किया तो आपके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। स्टेशन पर डॉक्टरों की टीम भी मुस्तैदी से लगी रही।