अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण की तरफ से कोरोना से लड़ने को ट्रेंड हुए बलिया के अफसर
बलिया। जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण की तरफ से मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम रामआसरे की अध्यक्षता में कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार पर रोकथाम एवं नियंत्रण के सम्बंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें चिकित्साधिकारी/जिला सविलान्स अधिकारी/आरटीओ टीम/जिला पंचायत राज विभाग/माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं बेसिक शिक्षा के अधिकारियों को कोरोना वायरस से सुरक्षा के विभिन्न उपाय बताए गए। साबुन से कैसे और कितनी देर तक हाथ धोना है इसकी भी जानकारी दी गई।
एडीएम रामआसरे ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए क्या करें और क्या न करें, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि यही सब जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक शेयर करना है। हर नागरिक जागरूक हो जाएगा तो निश्चित ही हम सब कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई जीतेंगे।
उन्होंने कहा, लोगों को यह बताना है कि अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान दें। यदि आपको खांसी या बुखार हो तो किसी के संपर्क में न आएं।