अफवाहों से बचें, स्वच्छता पर ध्यान दें : खड़क बहादुर तिवारी
बलिया। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व जिला संयोजक पंचायत प्रकोष्ठ बलिया खड़क बहादुर तिवारी ने अपने गांव गली में फालतू घूम रहे लोगो को कोरोना के प्रति सजग व जागरूक होने को कहा, व घर से बाहर ना निकलने की अपील भी की। श्री तिवारी ने कहा कि सबसे पहले हमें किसी भी अफवाहों से बचने की जरूरत है, साथ ही स्वच्छता पर विशेष बल देते हुए अपने हाथों को सेनेटाइज कर साफ़ रखें और भीड़ भाड़ वाले जगहों पर जाने से परहेज करें, मास्क का प्रयोग करें। कहा कि हमारी सावधानी ही हमारी सुरक्षा है।
भाजपा नेता ने जनता से अपील करते हुए कहा कि हमें 21 दिनों तक घर पर रह कर स्वयं व अपनों को स्वस्थ रखने की जिम्मेदारी होनी चाहिए। सरकार बड़ी सतर्कता से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही है और हमें भी अपनी जिम्मेदारी निभाना चाहिए, जिससे ये लड़ाई जीती जा सके।