बाहर से आए मनियर के आठ लोगो को स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीम ने कराया स्क्रीनिंग
डॉक्टरों ने दिया सभी को 14 दिन घर मे रहने की सलाह
बलिया, (मनियर)। कोरोना वायरस को लेकर अब काफी सतर्कता बढ़ गई है। इसके लिए एक तरफ जहां शासन प्रशासन लॉक डाउन का पालन करवाने के लिए युद्ध स्तर से जुटा हैं वही दूसरी तरफ कोरोना को लेकर लोगो मे भी जागरूकता बढ़ी है और अब आमजनमानस भी इसके प्रति काफी संवेदनशील देखने को मिल रहा है। वही कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए अब विदेश एवं दूसरे शहर से आने वाले लोगो पर भी स्वास्थ्य विभाग व पुलिस पूरी तरह नजर रख रही है। और इस पूरे कवायद में केंद्र सरकार व राज्य सरकार भी पहल कर रही है। विदेश तथा दूसरे शहर से आने वालों की सूची बनाई जा रही है व इस सूची को प्रदेश वार जिलों को भेजा जा रहा है।
इसी क्रम में बलिया जिले में कानपुर से गाड़ी एवं पैदल चलकर अब तक 8 लोग मनियर आए हैं। इन सभी लोगो की जांच पुलिस व स्ववास्थ्य विभाग की टीम ने प्राथमिक स्वस्थय केन्द्र मनियर के डाक्टरो द्वारा कराई और जांच करवाने के बाद डाक्टरो ने उन्हें स्वस्थ बताते हुए छोड़ दिया तथा 14 दिन घर रहने की सलाह दी हैं।
रिपोर्ट- उपेंद्र तिवारी, मनियर