बलिया में मिला कोरोना का एक और संदिग्ध, मची अफरा-तफरी
बलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकन्दरपुर में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक और संदिग्ध व्यक्ति का पता चलते ही स्वास्थ्य केन्द्र में अफरा- तफरी का माहौल बन गया। 2 दिन में 2 कोरोना के संदिग्ध मरीज मिलने से क्षेत्र में भय व्याप्त हो गया है। संदिग्ध की जांच के बाद डॉ. नीरज कुमार ने कोरोना वायरस जैसा लक्षण मिलने के बाद आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के खरीकही गांव निवासी एक 45 वर्षीय युवक अपनी पत्नी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराने पहुंचा। डॉक्टर नीरज कुमार ने जांचोपरांत उस युवक को संदिग्ध मानते हुए आइसोलेशन वार्ड के लिये जिला अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टर नीरज कुमार ने बताया कि यह युवक दो दिन पूर्व ही हरिद्वार से अपने पैतृक गांव खरीकही आया था।
युवक ने बताया कि हरिद्वार में तबीयत खराब होने पर पांच दिन पूर्व वह हरिद्वार के ही एक स्थानीय डॉक्टर से इलाज कराया था। फिर घर के लिए चल दिया था। घर पहुचकर आराम न मिलने व तकलीफ और ज्यादा बढ़ने के बाद इलाज कराने हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचा।