छत्तीसगढ़ के सुकमा नक्सली हमले में 17 जवान शहीद,14 घायल
DRG- STF के जवानों को पहली बार इतना बड़ा नुकसान,14 जवान के शव नहीं मिलने की सूचना
जनता कर्फ्यू के बीच देश को हिला देने वाली दुखद खबर सामने आ रही हैं जहा बस्तर के जंगलों में कल छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली मुठभेड़ में 17 जवानों के शहीद होने की खबर है जिसमे शहीद होने वाले जवानों में STF और DRG के जवान शामिल हैं। मिली जनकारी के अनुुुसार कल सुबह नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर DRG और STF का एक दल मिनपा इलाके में सर्चिंग पर निकला हुआ था, जहाां कोरजागुड़ा के जंगलों में जवानों और नक्सलियों का सामना हुआ।
जिसमे सेना के जवानों के साथ नक्सलियों का काफी देर तक मुठभेड़ चला जिस मुठभेड़ में 17 जवानों के शहीद होने की खबर आ रही हैं। वहीं 14 जवान घायल हैं, जिन्हें हेलिकॉप्टर की मदद से रायपुर रेफर किया गया है। बस्तर के इतिहास में पहली बार DRG यानि कि डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड के जवानों को इतना बड़ा नुकसान हुआ है, जो पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।
शहीद 17 जवानों में से 12 जवान DRG के हैं, DRG स्थानीय युवकों द्वारा बनाया गया सुरक्षा बलों का एक दल है, जो की नक्सलियों के खिलाफ सबसे अधिक प्रभावी रहा है, नक्सलियों द्वारा जवानों के 15 हथियार भी लुटे गए हैं, जिनमें AK-47, इंसास, LMG और UBGL जैसे हथियार हैं।