बलिया। दुबई से वाया लखनऊ सलेमपुर होते हुए बलिया पंहुचे राजाराम नामक युवक के गायब हो जाने से प्रशासनिक अमले में हड़कम्प मच गया है। यह 20 मार्च को लखनऊ पहुंचने के बाद बोलेरो गाड़ी से सलेमपुर होते हुए बलिया की सीमा में आया हुआ है, लेकिन उसका पता नही चल रहा है। एसडीएम सिकंदरपुर अन्नपूर्णा गर्ग ने सभी थानों से प्राथमिकता के आधार पर इसकी खोज करने को कहा है। साथ ही जनता से भी अपील किया गया है कि इसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय थाना को सूचित करें। इसके बेल्थरारोड के आसपास मिलने की संभावना जतायी जा रही है ।
दुबई से बलिया आया राजाराम नाम का युवक लापता, एसडीएम सिकंदरपुर ने सभी थानों को दिया प्राथमिकता से ढूंढने का आदेश