जिलाधिकारी की कड़ी चेतावनी, कोरोना के मामले में अफवाह फैलाने वाले को......
बलिया। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने कहा है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित अफवाहों से बचें और दूसरों को भी अफवाह नहीं फैलाने का सुझाव दें। अगर किसी प्रकार की अफवाह फैलाई तो इसकी सजा भी भुगतनी पड़ सकती है। सभी ग्राम प्रधान से उन्होंने अनुरोध किया है कि कोरोना वायरस के विषय में सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार या गलत अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध तत्काल स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराएं। साथ ही ग्रामीणों की एक सूची बनाकर उनकी हर गतिविधियों पर नजर रखने को कहा है।