जिलाधिकारी बलिया ने ग्राम प्रधान के वित्तीय अधिकारो पर लगाया ब्रेक
बलिया। विकास खंड रसड़ा की ग्राम पंचायत सरायभारती की प्रधान गीता सिंह के विरुद्ध आरोपों की जांच के पश्चात जिलाधिकारी श्री हरि प्रताप शाही ने तत्काल प्रभाव से वित्तीय अधिकारों पर रोक लगा दी है।
बताया जा रहा है कि करीब एक करोड़ 20 लाख रुपये के गबन के मामले में दोषी पाये जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है। इस मामले में तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी अरविंद कुमार यति को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।