आपदा के समय गायब अधिकारियों पर डीएम ने तरेरी आंख, 1 अप्रैल तक का दिया अल्टीमेटम
बलिया। कोरोना वायरस की आपदा के बीच जिला के दर्जनभर अधिकारी गायब है। इस पर डीएम ने सख्ती अपनाते हुए नाराजगी जाहिर की है। और उन्होंने सोमवार को सीडीओ से इसकी जानकारी ली तो पाया कि जिला गन्ना अधिकारी प्रदीप कुमार, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी रामसहाय प्रजापति, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य संजय कुमार, परियोजना अधिकारी नेडा सीपी वर्मा, सहायक अभियन्ता, उप्र राजकीय निर्माण निगम विनोद यादव, अपर मुख्याधिकारी जिला पंचायत रमेश सिंह, जिला पंचायत के अभियंता मनोज सिंह, लोनिवि एक्सईएन एके सिंह मुख्यालय से बाहर थे। जिसपर जिलाधिकारी ने चेतावनी दी है कि 1 अप्रैल तक सभी गायब अधिकारी जिला मुख्यालय पर रिपोर्ट करें, अन्यथा मुकदमा दर्ज कराने के साथ निलंबित करने की कार्यवाही केेई जाएगी।