जिनके नहीं है राशन कार्ड, उनको जारी करने के लिए चलेगा अभियान
मार्च महीने के अंत तक पूरी प्रक्रिया होगी
डीएम ने अधिकारियों को जारी किए निर्देश
बलिया। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा महामारी घोषित हो चुकी कोरोना वायरस से को लेकर सरकारी महकमे में भी पूरी तैयारी चल रही है। इस क्रम में, खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा दैनिक रूप से काम करने वाले मजदूरों के भरण पोषण के लिए सहायता उपलब्ध कराने की तैयारी है। अभियान चलाकर हर देहाड़ी मजदूरों का राशन कार्ड जारी किया जाएगा। सबसे अहम बात कि इस कार्य को मार्च महीने के अंत तक पूरा कर लेना है, ताकि लाभार्थियों के नाम अप्रैल में जारी होने वाले आवंटन में सम्मिलित हो जाए।
जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बताया कि इसके लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत पात्र गृहस्थियों की पहचान के लिए ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में मानक निर्धारित किया गया है। मनरेगा जॉब कार्डधारक, श्रम विभाग में पंजीकृत श्रमिक, रिक्शा चालक, फेरी व खोमचे लगाने वाले के अलावा ऐसे परिवार जो वर्तमान में पात्र गृहस्थी में शामिल नहीं है, उनको भी सम्मिलित किया जाएगा।
चिन्हांकन के बाद होगी प्रार्थना पत्रों की ऑनलाइन फीडिंग
डीएम श्री शाही ने बताया कि ऐसे दिहाड़ी मजदूर, जिनके राशन कार्ड निर्गत नहीं है उनका चिन्हांकन ग्राम्य विकास विभाग, राजस्व, पंचायती राज व श्रम विभाग के कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर अन्य विभाग के कर्मियों को भी लगाया जाएगा। चिन्हांकित मजदूरों से निर्धारित प्रपत्र पर प्रार्थना पत्र व जरूरी अभिलेख लिए जाएंगे और उसे ऑनलाइन फीड कराया जाएगा। सभी तथ्यों का सत्यापन करने के बाद निर्धारित औपचारिकताएं पूरी होने की स्थिति में डिजिटल हस्ताक्षर से लाभार्थियों को राशन कार्ड जारी किया जाएगा। इस अभियान का प्रचार प्रसार जोरो से होगा वार्ड वार एवं ग्राम सभा वार तिथियां निर्धारित कर प्रार्थना पत्र जरूरी अभिलेख लिए जाएंगे। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिया है कि इस अभियान की समीक्षा प्रतिदिन कर इसकी दैनिक प्रगति से अवगत कराएंगे।
एसडीएम व क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को बनाया नोडल
इस अभियान के सफल संचालन के लिए जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों के लिए समस्त एसडीएम को और नगरीय क्षेत्रों के लिए क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है। निर्देश दिया है कि क्षेत्र में ग्राम पंचायतवार या वार्डवार अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर प्राथमिकता के आधार पर इस कार्य को महीने के अंत तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।