कोरोना वायरस : बलिया में मास्क और हैंड सेनिटाइजर का दाम तय
बलिया। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते असर को देखते हुए फेस मास्क और सेनिटाइजर की कीमतों में बढ़ोतरी पर सख्त कदम उठाते हुए सरकार ने दाम तय कर दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से गाइड लाइन मिलते ही ड्रग इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि 200 मि.ली. सेनिटाइजर की कीमत 100 रुपए से ज्यादा नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत 2 और 3 प्लाई मास्क में इस्तेमाल होने वाले फैब्रिक की कीमत वही रहेगी, जो 12 फरवरी 2020 को थी। 2 प्लाई मास्क की खुदरा कीमत 8 रुपये प्रति मास्क और 3 प्लाई की कीमत 10 रुपये प्रति मास्क से अधिक नहीं होगी।
बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद सिंह व पदाधिकारियों के साथ औषधि निरीक्षक अरविन्द कुमार ने होलसेल दवा मण्डी तथा प्रमुख फुटकर दवा विक्रेताओं को सेनेटाइजर एवं मास्क बेचने में आदर्श मानक के अनुपालन का सख्त निर्देश दिया है। उन्होंने इसका रेट दुकान पर प्रदर्शित करने को कहा है, ताकि पारदर्शिता बनीं रहे।
कहा कि देश में आए कोरोना वायरस एक महामारी है। इसे भगाने में सहयोग करें। इस अवसर पर रवी पाण्डेय, बब्बन यादव, अजित, हिरु, बिरू, मनोज श्रीवास्तव, राज़ेन्द्र सिंह इत्यादि दर्जनों लोग मौजूद रहे।