कोरोना इफेक्ट : योगी सरकार 11000 कैदियों को पैरोल पर करेगी रिहा

लखनऊ 



योगी सरकार 11000 कैदियों को पैरोल पर करेगी रिहा


विचाराधीन 8500 कैदी और सिद्ध दोष 2500 कैदियों को किया जाएगा रिहा


प्रदेश के सभी 71 जेलों में विचाराधीन कैदियों की सूची तैयार


अधिकतम 7 वर्ष तक की सजा में बंद कैदी 8 सप्ताह की अंतरिम जमानत पर होंगे रिहा


सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जेलों की भीड़ कम करने के लिए रिहाई 


कैदियों को अंतरिम जमानत और पैरोल पर किया जाएगा रिहा