कोरोना जंग में बेसहारों का सहारा बन रही मनियर पुलिस, एसडीएम की मौजूदगी में बाटें फल व लंच पैकेट

बलिया (मनियर)। किलर कोरोना से पूरी दुनिया दहशत में है जैसे मानो पूरी दुनिया थम सी गई हो, ऐसे में कोरोना का प्रभाव भारत में भी पड़ा है जहां पर 21 दिन का लाॅकडाउन चल रहा है। वहीं देश में लॉकडाउन के बीच अपनों की रक्षा के लिए जिले के चिकित्सकों व समाजसेवियों के साथ पुलिस भी दिन-रात मुस्तैदी से ड्यूटी के साथ अपने कर्तव्यों का पालन कर रही है, जिसका जीता जागता उदाहरण मनियर थाना के पुलिस की दरियादिली का है, बांसडीह उपजिलाधिकारी दुष्यंत कुमार की उपस्थिति में मनियर थाना प्रभारी नागेश उपाध्याय ने पुलिस बल के साथ मिलकर लाचार बेवस व बेसहारा लोगों की खबर ली साथ ही इन बेसहारा लोगों को खाना भी खिलाया और उनके लिए आवश्यक सामानों की व्यवस्था भी किया। मौके पर उपस्थित उप जिलाधिकारी दुष्यंत कुमार ने राहगीरों के स्वास्थ्य की समुचित जानकारी भी लिया और उनसे परिचित भी हुए इसके अलावे पूरी टीम ने मुड़ियारी बिन बस्ती में जाकर गरीब असहाय लोगो के घर खाद्यान्न सामग्री के साथ फल वितरित कराए। उप जिलाधिकारी दुष्यंत कुमार ने मनियर पुलिस व थाना प्रभारी नागेश उपाध्याय के कार्यों की सराहना किया। इस मौके पर उपनिरीक्षक विजय संकर त्रिपाठी, कास्टेबल अजित सिंह, पंकज सिंह, विजय कुशवाहा, संजीवन लाल, महिला कास्टेबल अंजलि मौर्या, गरिमा सुक्ला, चालक राधेेेश्याम, समाजसेवी रामजी सिंह चंद्रभूषण सिंह, ओमप्रकाश सिंह, आदि गणमान्य जन मौजूद रहे। वहां उपस्थित लोगों ने पुलिस के इन कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।


Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image