कोरोना की जंग में ग्राम प्रधान ने की अनोखी........
कोरोना की जंग में ग्राम प्रधान इंद्र प्रकाश पाण्डेय ने की अनोखी पहल, मास्क सहित बांटे जरूरी सामान
बलिया। एक तरफ वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से पूरे विश्व में हाहाकार है तो वहीं दूसरी तरफ भारत में करोना जैसे भयंकर महामारी से अपनों को बचाने के लिए भारत का प्रत्येक नागरिक अपने अपने तरीके से सहयोग कर रहे है, जिसका जिता जागता उदाहरण बलिया जिले के हनुमानगंज विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्रामसभा शंकरपुर के प्रधान इंन्द्र प्रकाश पाण्डेय का है, जिन्होंने क्षेत्र की जनता में कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क व जरूरी सामान वितरित किए और जनता से अपील करते हुए कहा कि आज विश्व इस महामारी से प्रभावित है, साथ ही कई देशों की हालत गंभीर बनी है, अब यह महामारी धीरे धीरे भारत में पांव पसार रहा है, इस महामारी को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए हमें एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है। इस मौके पर ओमप्रकाश तिवारी, सूर्य प्रकाश पाण्डेय, मदन गुप्ता, काशीनाथ यादव, बनारसी राम, सुरेन्द्र प्रसाद, मनोज पाण्डेय, चन्द्रप्रकाश पाण्डेय, कुलभूषण पाण्डेय व क्षेत्र की गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। ग्राम प्रधान के इस कार्य की ग्रामीणों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की और धन्यवाद ज्ञापित किया।