बलिया। एक तरफ जहां वैश्विक महामारी कोरोना के कहर से पूरे विश्व में हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ भारत में करोना जैसे भयंकर महामारी से अपनों को बचाने के लिए भारत का प्रत्येक नागरिक अपने अपने तरीके से सहयोग कर रहा है, जिसका जिता जागता उदाहरण बलिया जिले के विकास खण्ड मझौली में देखने को मिला। यहां गांव के ही एक नवयुवक पिंकू यादव ने जरुरतमंदो के घर पंहुच कर उनको मास्क पहनाया और उनसे अपने अपने घरों में रहने की अपील भी की। साथ ही गांव की जनता से अपील करते हुए कहा कि आज पूरा विश्व इस महामारी से प्रभावित है, साथ ही कई देशों की हालत गंभीर बनी हुई है, अब यह महामारी धीरे धीरे भारत में भी अपना पांव पसार रहा है, इस महामारी को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए हमें एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है। इस मौके पर प्रेमशंकर चतुुर्वेदी, जय शंकर तिवारी, मंगलदेव यादव, सुबाष तिवारी, विजय शंकर तिवारी, पंकज तिवारी, बासुदेव यादव, अनिल यादव, परसुराम तिवारी, परमेस्वर यादव, आनन्द पासवान, दयाशंकर पासवान, मकसूदन पासवान, सुरेश गोंड, संन्नी यादव, अमित, पिंटू, भोला, अजय, संजय, धनंजय व समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे। पिंकू यादव के इस कार्य की ग्रामीणों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की और धन्यवाद ज्ञापित किया।
कोरोना की जंग में युवा समाजसेवी पिंकू यादव की बेहतरीन पहल, जरुरतमंदो में बांटे मास्क