बड़ी खबर: कोरोना के खिलाफ वैक्सीन बनाने की तरफ भारत का पहला कदम
हैदराबाद। हैदराबाद विश्वविद्यालय (यूओएच) के स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज ने पोटेंशियल वैक्सीन कैंडीडेट्स डिजाइन किए हैं जिनको 'टी सेल एपिटोप्स' नाम दिया गया है। इन्हें नोबेल कोरोना वायरस -2 (COVID-19) के सभी संरचनात्मक और गैर-संरचनात्मक प्रोटीन्स को खत्म करने के लिए तैयार किया जा रहा है, इनकी फिलहाल एक्पेरिमेंटल टेस्टिंग की जा रही है।
ये वैक्सीन कैंडीडेट्स स्मॉल कोरोना वायरल पेपटाइड्स मॉलेक्यूल्स हैं, जिनका इस्तेमाल सेल द्वारा इम्यून रेसपॉन्स को ट्रिगर करने के लिए किया जाता है, ताकि वो खत्म हो जाएं जो इन वायरल पेप्टाइड्स को संरक्षण दे रही हैं। इन एपिटोप्स को इस तरह से तैयार किया गया है कि इनका इस्तेमाल पूरी जनसंख्या को वैक्सीनेट करने के लिए किया जा सके। स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज की डॉ. सीमा मिश्रा को उम्मीद है कि कोरोना वायरस का वैक्सीन जल्द ढूंढ लिया जाएगा।