कोरोना संकट में PM मोदी ने की आपातकालीन फंड की घोषणा, आप भी ऐसे दे सकते हैं डोनेशन

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नागरिकों से मदद की अपील की है। पीएम मोदी ने शनिवार को कोरोना वायरस पीड़तों की सहायता और राहत के लि‍ए आपातकालीन फंड में घोषणा की। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति में राहत का गठन किया गया है। इस फंड में हर क्षेत्र के लोग अपनी सुविधा के अनुसार दान कर सकते हैं। पीएम मोदी ने कहा, हमें स्वस्थ भारत बनाने के लिए एक लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा।


पीड़ितों की मदद के लिए फंड का गठन
 
कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए फंड का गठन
गौरतलब है कि देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 900 के पार जा चुकी है वहीं, इस महामारी से 19 लोगों की जान भी चली गई है। अमेरिका और इटसी जैसे देशों का हाल देखते हुए पीएम मोदी ने भारत में इस महामारी के खिलाफ जंग तेज कर दी है। शनिवार को कोरोनावायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से आर्थिक मदद की मांग की। पीएम मोदी ने देश की जनता से ट्विटर पर अपील की है कि वह इस संकट की घड़ी में PM CARES फंड में सहयोग राशि दें। उन्होंने आगे कहा कि, देश के अलग-अलग तबके के लोग कोरोना के खिलाफ इस जंग में सहयोग करना चाहते हैं।


पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, मुझे देशभर से लोगों के संदेश मिल रहे हैं कि वह COVID-19 के खिलाफ लड़ाई में अपने स्तर से कुछ न कुछ सहयोग देना चाहते हैं। जनता की इसी भावना को देखते हुए आज हमने 'प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन निधि में राहत का गठन' किया है। स्वस्थ भारत के निर्माण में यह बेहद कारगर साबित होगा। पीएम ने दूसरे ट्वीट में कहा, देशवासियों से मेरी अपील है कि वह कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध में PM-CARES फंड में अंशदान के लिए आगे आएं। इस फंड का उपयोग आगे भी आपदा की स्थिति में किया जा सकता है।


इन माध्यमों से कर सकते हैं डोनेशन


खाते का नाम- PM CARES


अकाउंट नंबर- 2121PM20202


आईएफएससी कोड- SBIN0000691


SWIFT CODE- SBININBB104


बैंक का नाम और ब्रांच- STATE BANK OF INDIA


नई दिल्ली मुख्य ब्रांच


UPI ID- pmcares@sbi


इसके साथ ही लोग pmindia.gov.in पर भी डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या फिर RTGS के जरिए आप अपने स्तर पर दान कर सकते हैं।