कोरोना वायरस : बलिया स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही आयी सामने, कोरोना संदिग्ध को बिना जांच किए ही छोड़ा, मौत....


 


कोरोना संदिग्ध युवक की मौत ने बढ़ाई ग्रामीणों की चिंता












बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के चकिया गांव (बाल) में सर्दी, बुखार व खांसी से पीड़ित एक 32 वर्षीय युवक की मौत से गांव में हड़कंप मच गया। प्रधान की सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परिवार के चार लोगों से सुरक्षा साधनों का उपोग कर उसका दाह-संस्कार कर देने की सलाह देकर लौट गयी। स्वास्थ्य विभाग के इस आचरण से गांव के लोग चकित हैं। वे चाहते थे कि उसकी मौत के कारणों की जांच हो, किंतु ऐसा नहीं हो सका।


चकिया (बालपर) निवासी मंटू पासवान पुत्र वशिष्ठ पासवान पिछले एक सप्ताह से सर्दी, बुखार तथा खांसी से पीड़ित था। उसको ग्रामीणों ने सलाह दिया था कि सदर अस्पताल पहुंचकर जांच करा लें, किंतु गरीबी व लाकडाउन के कारण वह सदर अस्पताल नहीं जा पाया। शुक्रवार को अचानक उसकी तबीयत बहुत खराब हो गई। परिजनों ने प्रधान प्रतिनिधि अरुण सिंह को इसकी सूचना दी।


अरूण सिंह की सूचना पर स्वास्थ्य टीम के प्रभारी डा. प्रेम प्रकाश मौके पर पहुंचे, तब तक वह दम तोड़ चुका था। मरते वक्त उसके मुंह से झाग निकला था। डा. प्रेम प्रकाश मृत मंटू पासवान के परिजनों से यह कहकर वापस चले गए कि सुरक्षा मानको के साथ इसका अंतिम संस्कार आप लोग कर दीजिए। इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त हो गया है।

अलग कमरे में रहने को मिली सलाह


कोलकाता से बीमार होकर लौटे बैरिया चंपा सती निवासी दिनेश चौरसिया को सीएचसी सोनबरसा के चिकित्सकों ने दवा देकर घर के अलग कमरे में रहने की सलाह देकर घर भेज दिया। दिनेश चौरसिया ने बताया कि वह खांसी, बुखार व सर्दी से पीड़ित है। वह चाहता है कि उसका जांच सदर अस्पताल में हो जाय, किंतु सोनबरसा के चिकित्सकों ने उसे घर भेज दिया।


दिनेश ने बताया कि वह मालगाडी से किसी तरह कोतलाता से बैरिया पहुंचा है। उसने अपने आने की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने शुक्रवार को उसे सोनबरसा अस्पालल पहुंचाय था, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अलग रहने की सलाह दी गयी।



Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image