कोरोना वायरस के मद्देनजर बलिया के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा बंद
बलिया। कोरोना वायरस को रोकने के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के क्रम में जनपद के अस्पतालों में 21 मार्च से ओपीडी सेवा बंद कर दी गयी है, लेकिन आपातकालीन सेवा चालू रहेगी।
गौरतलब हो कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे प्रबंधन के क्रियान्वयन में जन सहयोग की भूमिका को अहम बताया गया है। मुख्यमंत्री ने सभी धर्मचार्यों एवं धर्म गुरुओं से कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए समाज में जागरूकता फैलाने की अपील की है। वही सरकारी अस्पताल में 31 मार्च तक ओपीडी और जांच को बंद करने का आदेश दिया गया है, जबकि इमरजेंसी सेवा संचालित रखने का आदेश है।
निर्देशित किया है कि अस्पतालों में अनावश्यक रूप से भीड़ एकत्रित ना हो। इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेजकर कड़ाई से अनुपालन करने का निर्देश दिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पीके मिश्र ने बताया कि शासनादेश प्राप्त हो गया है। आज से जनपद में इमरजेंसी सेवा को छोड़ सरकारी अस्पतालों में ओपीडी और जांच सेवा बंद रहेगी, जबकि इमरजेंसी सेवा बहाल रहेगी।