पथ संचलन का कार्यक्रम भी स्थगित
नव वर्ष की पूर्व संध्या पर चार जगह आयोजकों द्वारा पथ संचलन/जुलूस का आयोजन 24 मार्च को होना है। भीड़भाड़ होने की संभावना को देखते हुए इस कार्यक्रम को भी स्थगित कर दिया गया है।
घरों में ही पढ़ें नमाज
जिलाधिकारी ने बताया कि मुस्लिम धर्म गुरुओं द्वारा पहले से घरों में नमाज पढ़ने की अपील की जा रही है और सहयोग भी मिल रहा है। उन्होंने सभी एसडीएम और सीओ को निर्देश दिया है कि अपने क्षेत्र के धार्मिक अनुष्ठानों पर संपर्क कर कोरोना से लड़ाई में सहयोग करने जाने की अपील करें। कोई ऐसा आयोजन ना हो, जिसमें भीड़ भाड़ हो।