कोरोना वायरस: लोगों में जागरूकता फैलाने सडक़ पर उतरी वाराणसी पुलिस
वाराणसी। कोरोना वायरस के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए वाराणसी पुलिस शुक्रवार से सडक़ पर उतर गई। विभिन्न थानों के अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के शॉपिंग मॉल, भीड़-भाड़ वाले बाजार में जागरूकता अभियान चलाया। पुलिस की टीम हाथ में कोरोना वायरस से बचाव के टिप्स लिखे पम्फलेट लोगों के बीच बांट रहे थे। कुछ जगहों पर पोस्टर भी चस्पाया है।
इधर बाजार में मास्क और हैन्ड सैनिटाइजर को लेकर मेडिकल स्टोरों पर भी पुलिस की टीम ने तलाशी अभियान चलाया। पूर्वांचल की सबसे बड़ी दवा मंडी सप्तसागर, कबीरचौरा व बुलानाला के आसपास के मेडिकल स्टोर पर विशेष रूप से तलाशी अभियान चलाया गया।
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस की खबर फैलने के बाद से अचानक बाजार में मास्क एवं हैन्ड सैनिटाइजर की किल्लत हो गई है। अधिकांश दुकानों पर मास्क और हैन्ड सैनिटाइजर अनुपलब्ध है। कहीं है तो महंगे दाम में बेचा जा रहा है।