लॉक डाउन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि असली मकसद.....
दिल्ली। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन बहुत जरूरी हैं लेकिन मूलभूत जरूरतें भी पूरी होनी जरूरी हैं। हम आपकी सुविधाओं के लिए एलजी साहब, पुलिस और लोगों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। पैनिक होने की जरूरत नहीं है। दुकानों के ऊपर लाइन न लगाएं वरना असली मकसद कामयाब नहीं होगा।
ऐसे में जो लोग आवश्यक सेवाएं प्रदान कर रहे हैं जैसे किरयाने वाले, पानी वाले, सब्जी वाले और बिजली वाले इन सबको पास देने की तैयारी की गई है। आज दोपहर तक या शाम तक एक हेल्पलाइन जारी कर देंगे। आप उस पर फोन कीजिए हम आपको ई-पास जारी कर देंगे।