कोरोना वायरस : स्कूल-कालेज और कोचिंग संस्थान के संचालकों को बलिया डीएम ने दिया चेतावनी
बलिया। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने कोरोना वायरस को लेकर सख्त निर्देश जारी किया है। जिलाधिकारी ने कहा है कि बीएसए व जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जारी आदेश के बावजूद कुछ स्कूल/कोचिंग संस्थान खुलने की सूचनाएं मिल रही है। डीएम ने ऐसे लोगों को सचेत करते हुए 2 अप्रैल 2020 तक सभी शिक्षण संस्थान बंद करने का निर्देश दिया है। अन्यथा की परिस्थित में गंभीर कार्रवाई की जायेगी।