लॉकडाउन : बलिया में सोशल डिस्टेंसिंग का प्रशासन का दावा फेल, लोगो ने जमकर उड़ाई धज्जियां
बलिया। एक तरफ जहां देश के प्रधानमंत्री ने लोगो से अपने अपने घरों में रहने की अपील की हैं, और इसी क्रम में शासन और प्रशासन स्तर पर लोगो की सारी जरूरतों का भी ख्याल रखा जा रहा है फिर भी आमजनमानस के कुछ लोग इसकी हवा हवाई निकलने में कोई कसर नही छोड़ रहें हैं।
लॉकडाउन को लेकर प्रशासन की सख्ती के बावजूद शुक्रवार की सुबह से ही न सिर्फ चिंहित, बल्कि अन्य दुकानें भी लुकाछिपी खुली रही। लेकिन अधिक दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का घोर अभाव दिख रहा है। सब्जी दुकान हो या किराना दुकान या फिर फल की दुकान, हर जगह भीड़ देखने को मिल रही है। अगर आम जनमानस का यही रवैया रहा तो यह पूरे देश के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकता है।