नेता प्रतिपक्ष ने कोरोना जंग में मीडियाकर्मियों को बताया कर्मयोगी, मीडिया की सुरक्षा में फंड से दिए एक लाख रुपए


यूपी (बलिया)। उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी ने पूरे विश्व में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है इस महामारी से सभी देश सतर्कता बरत रहे हैं, ऐसे में भारत में भी 21 दिन का लॉक डाउन है जिसमें लोग अपने घरों के अंदर हैं ऐसे में हमारी मीडिया अपनों से दूर अपनी जान की परवाह किए बगैर जनता को जागरूक कर रही है वह वर्तमान परिस्थितियों से सरकार को अवगत करा कर अपना दायित्व निभा रही है, अब हमारी व सरकार का भी परम दायित्व है कि कोरोना की जंग में कर्मयोगी मीडिया की सुरक्षा के लिए समुचित व्यवस्था करनी चाहिए।
श्री चौधरी ने कहा कि जान जोखिम में डाल कोरोना से जंग में सहभाग कर रहे पत्रकारों की सुधि लेते हुए
मीडियाकर्मियों के लिए एक लाख रूपया अपनी विधायक निधि से जारी करने का प्रस्ताव किया है।


सीडीओ को लिखे पत्र में श्री चौधरी ने कहा है कि उक्त धनराशि से जिला मुख्यालय पर कार्यरत तथा बांसडीह विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत समस्त मीडियाकर्मियों को मास्क, सेनेटाइजर, आदि का वितरण किया जाएगा। मीडियाकर्मियों के प्रति नेता प्रतिपक्ष की सोच का सभी ने सराहना किया है।
श्री चौधरी ने अपने पत्र में जिक्र किया कि मीडियाकर्मी इस महामारी के समय जब सब लोग जान बचा कर घर बैठे है ऐसे में अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. सभी से अफवाहों से बचने हेतु सही सूचना और समाचार दे रहे है। निश्चित ही ऐसे कर्मयोगियों की सुरक्षा होनी चाहिए। समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील पांडेय (कान्ह जी) ने नेता प्रतिपक्ष के इस सराहनीय कार्य के लिए साधुवाद देते हुए कहा है कि श्री चौधरी देश में शायद पहले राजनेता हैं जिन्होंने इस तरह की कवायद की और ऐसी सोच रखते हैं।


Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image