कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री का सहयोग करना देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी : विजय गुप्त
बलिया। कोरोना वायरस के बढ़ते आतंक को रोकने के लिए एक तरफ जहां पूरा विश्व हर संभव प्रयास कर रहा हैं वही अभी तक इसके वायरस की रोकथाम के लिए किसी भी देश को पूरी सफलता नही मिल सकी है, जो कि विश्व के साथ-साथ भारत के लिए भी एक चुनौती बना हुआ है।
इसी क्रम में पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महासचिव विजय गुप्ता ने बताया कि भारत के यसस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 22 मार्च 2020 दिन रविवार को सुबह 7 बजे से लेकर रात के 9:00 बजे तक जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है, ताकि भारत के लोग कोरोना वायरस से सुरक्षित रह सकें।
श्री गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस अपील का सम्मान करते हुए मैं अपने व्यापारी भाइयों से अपील करता हूं कि पूरे प्रदेश के साथ साथ बलिया के बाजार को भी 22 मार्च को बंद रखा जाय।
साथ ही श्री गुप्ता ने सभी व्यापारी भाइयो से अपने को घरों में रहने का भी अनुरोध किया है ताकि कोरोना जैसे संक्रमित महामारी रोग से बचा जा सके।