पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही मचा कोहराम, पत्नी और बच्चों की हालात ने सभी को रुलाया
बलिया। मनीयर थाना क्षेत्र के नावट नंबर एक निवासी प्राइवेट लाइनमैन लक्ष्मण राजभर (45) पुत्र परशुराम राजभर का शव उसके में पहुंचते ही कोहराम मच गया। पत्नी अनीता व नाबालिग पुत्र रोशन और पुत्री अंशु छाती पीट-पीट कर रो रहे थे। उनको संभालना मुश्किल था।
बच्चों एवं मृतक की अर्धांगिनी अनीता का करुण क्रंदन सुन सबकी आंखें नम थी। बिजली विभाग के कर्मचारी व जेई चंदन कुमार ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया एवं आर्थिक मदद भी की।
बताते चले कि बुधवार को प्राइवेट लाइनमैन लक्ष्मण राजभर मनियर कस्बे की तरफ से बुधवार को टीएस बंधे की ओर आ रहा था। उसकी साइकिल पर पीछे एक और आदमी बैठा था। उसी मार्ग पर ईंट लदे ट्रैक्टर ट्राली जा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो साइकिल पर बैठा लक्ष्मण राजभर जैसे ही ट्रैक्टर के पास पहुंचा, साइकिल पर पीछे बैठा व्यक्ति रास्ता संकरा होने के कारण साइकिल से कूद गया। इस वजह से साइकिल असंतुलित हो गयी और लक्ष्मण ट्रैक्टर ट्राली के नीचे गिर पड़ा और ट्राली के पहिए से दबकर उसकी मौत हो गयी।