पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही मचा कोहराम, पत्नी और बच्चों की हालात ने सभी को रुलाया

पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही मचा कोहराम, पत्नी और बच्चों की हालात ने सभी को रुलाया



बलिया। मनीयर थाना क्षेत्र के नावट नंबर एक निवासी प्राइवेट लाइनमैन लक्ष्मण राजभर (45) पुत्र परशुराम राजभर का शव उसके में पहुंचते ही कोहराम मच गया। पत्नी अनीता व नाबालिग पुत्र रोशन और पुत्री अंशु छाती पीट-पीट कर रो रहे थे। उनको संभालना मुश्किल था।


बच्चों एवं मृतक की अर्धांगिनी अनीता का करुण क्रंदन सुन सबकी आंखें नम थी। बिजली विभाग के कर्मचारी व जेई चंदन कुमार ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया एवं आर्थिक मदद भी की।


बताते चले कि बुधवार को प्राइवेट लाइनमैन लक्ष्मण राजभर मनियर कस्बे की तरफ से बुधवार को टीएस बंधे की ओर आ रहा था। उसकी साइकिल पर पीछे एक और आदमी बैठा था। उसी मार्ग पर ईंट लदे ट्रैक्टर ट्राली जा रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो साइकिल पर बैठा लक्ष्मण राजभर जैसे ही ट्रैक्टर के पास पहुंचा, साइकिल पर पीछे बैठा व्यक्ति रास्ता संकरा होने के कारण साइकिल से कूद गया। इस वजह से साइकिल असंतुलित हो गयी और लक्ष्मण ट्रैक्टर ट्राली के नीचे गिर पड़ा और ट्राली के पहिए से दबकर उसकी मौत हो गयी।



Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image