बलिया। जनपद में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर दिख रहा है। लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अपने घरों में बंद हैं। इक्का-दुक्का लोग निकले भी हैं तो वे जरूरी काम से जुड़े है। सड़कों पर सन्नाटा दिख रहा है।
कोरोना वायरस को लेकर लोग सजग हैं। लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी की अपील का हम समर्थन कर रहे है। आमतौर पर गुलजार रहने वाला चट्टी चौराहा विरान दिख रहा है। जनता कर्फ्यू का असर सिर्फ सड़कों पर ही नहीं, गली-गलियारों में भी दिख रहा है।