प्यार चढ़ा परवान, लॉक डाउन तोड़कर प्रेमिका से मिलने पंहुचा युवक, हिरासत में
मऊ। लॉक डाउन के बीच इश्क परवान चढ़ा तो प्रेमी प्रेमिका से मिलने के लिए पहुंच गया। कोपागंज थाना के नौशेमर घाट पर दोनों मिले। दोनों में बातचीत चल ही रही थी कि अचानक लड़की के परिजन पहुंच गये, जिन्हें देख युवक ने पुल से नदी में छलांग लगा दी। हालांकि जब नदी में युवक नही दिखा तो वे घबरा गये और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को नदी किनारे से ढूंढ़ लिया।
युवक की गांव के ही एक लड़की के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लॉक डाउन के कारण दोनों का मिलना नहीं हो पा रहा था। गुरूवार को दोनों गांव के ही मंदिर पर मिल रहे थे। इसी बीच वहां लड़की के परिजन पहुंच गये और दोनों को देख लिया।
लड़का डर के मारे नदी पर बने पुल से नीचे कूद गया। कूदने के बाद युवक नदी में नहीं दिखा तो गांव वालों ने उसे डूबा जान तत्काल पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को नदी के किनारे से ढूंढ कर हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुड़ गई है। इधर इस वाकये की चर्चा पूरे दिन गांव में होती रही।