प्यार की हुई जीत… मंदिर में एक दूजे का हुआ प्रेमी जोड़ा
बलिया। मिल के ना होंगे जुदा...आ, आ कसम खा ले, चाहत रहेगी सदा.... आ, आ कसम खा लें....इस पंक्ति को यहां एक प्रेमी जोड़े ने मंदिर में शादी रचाकर सच साबित कर दिया। प्रेमी जोड़े की यह अनोखी शादी काफी चर्चा में हैं।
बताते चले कि हल्दी थाना क्षेत्र के एक गांव में करीब 5 वर्षों से एक युवक और एक युवती एक दूसरे से बेइंतहा प्रेम कर रहे थे। इसी बीच युवती का विवाह परिजनों ने अन्यत्र कहीं कर दिया, लेकिन इनके प्यार पर असर नहीं हुआ। अंततः युवती अपने पति को छोड़ मायके आ गई और दोनों एक-दूजे से मिलते रहे। इस बीच लड़की पक्ष के लोगों ने युवती की शादी कहीं अन्यत्र करने की कोशिश शुरु कर दिये। लेकिन एक दूसरे के साथ जीने व मरने की कसमें खा चुका यह जोड़ा अपनी अलग ही दुनिया बसाने का ताना-बाना बुन डाला। उन पर किसी के समझाने व बुझाने का कोई असर नहीं पड़ रहा था। दोनों इस जिद पर अड़े थे कि हम अब एक दूसरे के हो के ही रहेंगे, लेकिन परिजन सहमति नहीं दे रहे थे।
दोनों के जिद के आगे किसी की एक न चली और मामला शनिवार को रामगढ़ पुलिस चौकी तक पहुंच गया। पुलिस ने दोनों की सहमति जानने के बाद परिजनों को बुलाया और घंटों चली पंचायत के बाद दोनों पक्ष के परिजनों ने भी सहमति जता दी। इसके बाद पुलिस चौकी के बगल में स्थित मां दुर्गा भवानी के मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच एक दूसरे को वरमाला पहनाया। इस मौके पर क्षेत्र की सैकड़ों महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।