Road Accident में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, बोले.....
बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर योगेन्द्र गिरी मठ के समीप चट्टी पर बीते बुधवार की शाम दो बाइक की टक्कर में घायल एक रंजन सिंह (22) पुत्र दिनेश सिंह की मौत हो गयी। उसका इलाज बीएचयू के ट्रामा सेंटर में चल रहा था।
रंजन के पिता दिनेश सिंह की तहरीर पर बैरिया पुलिस ने दो लोगो के खिलाफ सोमवार की देर शाम आईपीसी की 279, 304 A के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।कोतवाल संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मोटर सायकिल को कब्जे ले लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिये जायेंगे।