लॉक डाउन की जमकर उड़ रही धज्जियां, जिम्मेदार मौन
बलिया। हम बात कर रहे हैं बलिया के नगरा व सिकंदरपुर नगर पंचायत की, जहां एक तरफ जिला प्रशासन लॉक डाउन का पालन करवाने के लिए खुद को कटीबद्ध बता रहा है वही कुछ स्थानीय लोग व स्थानीय प्रशासन उसकी हवा हवाई निकालने में कोई कसर नही छोड़ रहा है। आखिर अगर अगर आमजनमानस खुद से नही चेत रहा है तो किसी की तो इसकी जबाबदेही तय की गई होगी ?
शुक्रवार की सुबह नगरा, व सिकंदरपुर सब्जी मार्केट में जो भीड़ देखने को मिली, वह काफी ही भयावह है। कही भी सोशल डिस्टेंस का ध्यान नहीं रखा गया, और यह तस्वीर अपने आप मे सब बयां कर रही हैं। अभी भी कोरोना जैसे घातक बिमारी से बचाव के प्रति लोग गंभीर नहीं दिख रहे हैं। हर जगह आपा-धापी का माहौल बना हुआ है। सबसे बड़ी बात की मौके पर डायल 112 भी मौजूद, लेकिन बेअसर।
जिम्मेदारों का ये कहना है
वही इस बाबत अधिशासी अधिकारी श्री संजय राव ने बताया कि स्थानीय लोगो से लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करने का अपील किया गया हैं उसके बाद भी अगर ऐसा हो रहा है तो यह गलत हैं ऐसा करने वाले लोगो को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
श्री संजय राव, अधिशासी अधिकारी, नगरा