यात्री अपना यात्रा टिकट 90 दिनों में कभी भी कैंसिल कराकर रिफण्ड ले सकेंगे
वाराणसी। जन सम्पर्क अधिकारी, पुरवोत्तर रेलवे, वाराणसी अशोक कुमार ने बताया कि नई अधिसूचना के अंतर्गत PRS यात्री आरक्षण केंद्र भी 31 मार्च,2020 तक बंद रहेंगे व ऑन लाइन बुकिंग चालू रहेगी।
जिससे यात्री अपना टिकट ऑन लाइन बुक कर सकते है।
टिकट निरस्तीकरण की समय सीमा 90 दिनों के लिए बढ़ा दी गयी है। यात्री अपना यात्रा टिकट 90 दिनों में कभी भी कैंसिल कराकर रिफण्ड ले सकेंगे।