यूपी स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर जारी किए आंकड़े

लखनऊ 



यूपी स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर जारी किए आंकड़े


उत्तर प्रदेश में अब तक 302 लोगों में कोरोना जैसे लक्षण


कोरोना प्रभावित 12 देशों से अबतक 5406 लोग उत्तर प्रदेश लौटे


अब तक 23 लोगों की जांच पॉजिटिव पाई गई


आगरा के 8 गाजियाबाद दो लखनऊ 8 और नोएडा में 4, लखीमपुर खीरी एक मरीज मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव


7 आगरा और एक गाजियाबाद के मरीज स्वस्थ होने के बाद दिल्ली के सफदरगंज से डिस्चार्ज


2906 लोगों को 28 दिन के ऑब्जरवेशन पर रखा गया


यूपी के हवाई अड्डों पर अब तक 24580 लोगों की जांच की गई