आइए जाने आखिर किस लिए एक छात्र की तबीयत खराब होने के पर बस के सभी छात्रों को किया गया क्वारन्टीन,

 

गाजीपुर। कोटा से आठ बसों में सवार होकर आए 211 विद्यार्थियों में एक छात्रा ही हालत बिगड़ने से जिला प्रशासन में खलबली मच गई। उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उस बस में आए अन्य 24 छात्रों को पुलिस लाइन स्थित आरसेटी में क्वारंटाइन कर दिया गया है। चिकित्सकों के अनुसार इम्युनिटी पावर कम होने, थकावट व गर्मी के कारण तबीयत खराब हो सकती है। बावजूद इसके एहतियात के दौरान छात्रा का स्वैब टेस्ट के लिए भेज दिया गया है।

कोटा से विद्यार्थियों को लेकर शनिवार की देर रात बस जिला मुख्यालय पहुंची। छात्रों को नगर के लंका मैदान स्थित मैरिज हाल एवं आरसेटी सभागार में रात को रोक दिया गया। यहां उनके खाने-पीने और सोने का प्रबंध किया गया था। रविवार की सुबह सभी का स्क्रीनिग करने के साथ ही रैपिड टेस्ट किया गया। सभी सामान्य मिले और उसी बस द्वारा एक-एक कर सभी को घर भेजा जाने लगा। इसी दौरान दोपहर करीब तीन बजे एक छात्रा की हालत खराब हो गई। यह देख वहां तैनात सभी अधिकारी चौकन्ने हो गए। इसके बाद उस छात्रा को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत सामान्य है।

Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image