अभिहित अधिकारी महेंद्र श्रीवास्तव ने मार्केट जाकर जाना खाद्य सामग्री का सच, दुकानदारों को दिया....

किसी भी हाल में आमजन को नहीं होने दिया जाएगा खाद्य वस्तुओं की कमी : अभिहित अधिकारी


खाद्य वस्तुओं की गहनता से जांच करते अभिहीत अधिकारी


 


बलिया। कोरोना महामारी से उत्पन्न संकट के बीच आमजन के सहूलियत व बाजार में खाद्य सामग्री का पर्याप्त स्टॉक मौजूद हो इस उद्देश्य के साथ बलिया जिले की खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए अभिहित अधिकारी श्री महेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में बलिया नगर पालिका बाजार का निरीक्षण किया। साथ ही श्री श्रीवास्तव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम ने कुल 15 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया जिसमें 285 कुंतल आटा, 141 कुंतल दाल, 500 टन खाद्य तेल एवं 90 कुंतल चावल का स्टाक प्राप्त हुआ, श्री श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम ने कई दुकानदारों को अधिक मूल्य पर खाद्य सामग्री न बेचने का सलाह दिया व साथ ही खाद्य सामग्री की निर्धारित मूल्य सूची अपने प्रतिष्ठानों पर फ्लैक्स बनवाकर चस्पा करने के लिए भी निर्देशित किया, इसके अलावा थोक विक्रेताओं व दुकानदारों के द्वारा साधनों से मंगाए जा रहे हैं खाद्य सामग्री के स्टॉक में किसी भी तरह की परेशानी होने पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम द्वारा सहयोग व मदद की बात भी कही।अभिहित अधिकारी के इस कार्यशैली का दुकानदारों ने सराहना की।



नगर की एक दुकान का स्टाक जांच करते अभिहित अधिकारी


श्री श्रीवास्तव ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देश व आमजन के सहयोग के लिए हम प्रतिपल तत्पर हैं। इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री नरेंद्र कुमार, श्री अमित कुमार सिंह, श्री दिनेश कुमार राय, श्री विपिन कुमार गिरी, श्री संतोष कुमार, श्री चंद्र प्रकाश यादव आदि विभागीय लोग मौजूद रहे।


Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image