अभिहित अधिकारी महेंद्र श्रीवास्तव द्वारा की गई छापेमारी से जनपद के मिलावटखोरों में मचा हड़कंप, कइयों पर कार्रवाई के निर्देश


खाद्य वस्तुओं की कमी ना हो और मिलावटखोरी के खिलाफ अभिहित अधिकारी द्वारा चलाये जा रहे अभियान का लोग कर रहे सराहना


बलिया। उत्तर प्रदेश में लाॅकडाउन के बीच बलिया जनपद की खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम आमजन के सहयोग के लिए निष्ठा के साथ कार्य कर रही है।जनपदवासियों को हर हाल में शुद्ध खाद्य पदार्थ मीले इस क्रम में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने अभिहित अधिकारी महेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में शनिवार को ताबड़तोड़ छापेमारी किया, जिससे पूरे जनपद के मिलावटखोरों के बीच हड़कंप का माहौल रहा।एक्शन मोड में दिख रहे श्री महेंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में विभागीय टीम ने सबसे पहले छाता स्थित निर्मल दूध की फैक्ट्री से काफी संख्या में एक्सपायरी दूध के पैकेट बरामद किए, जिसे मौके पर ही नष्ट कराया गया। साथ ही प्रतिष्ठान के मालिक के विरुद्ध एफएसएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए अन्य कमियों को सुधारने की नोटिस दी गयी, साथ ही यह हिदायत भी दी गयी कि अगर आगे से ऐसी कोई शिकायत मिली तो डेयरी को बंद करवा दिया जाएगा।



दुग्ध डेयरी का निरीक्षण करते अभिहित अधिकारी महेंद्र श्रीवास्तव व उनकी टीम


आगे की कार्यवाही करते हुए विभाग की टीम ने बांसडीह थाना क्षेत्र के केवरा चट्टी पर पहुंची। वहां टीम ने शिकायत के आधार पर राम बहादुर गुप्ता के यहां छापेमारी की। पर हैरानी की बात यह है कि जब वहां खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने दुकान के मालिक से उसके गोदाम को खोलने की बात की तो उसके परिवार के सभी सदस्यों ने टीम को निरीक्षण करने की बात पर हीलाहवाली करने लगे जिस पर अभिहित अधिकारी ने बांसडीह थाने से पुलिस बल बुलवा लिया, मौके पर पहुचीं पुलिस की मौजूदगी में गोदाम को खुलवाया गया, जहां से भारी मात्रा में एक्सपायरी कोल्ड ड्रिंक बरामद हुई। सभी कोल्ड ड्रिंक की बोतलों के ऊपर मार्कर से स्पायरी की तिथि लिखा हुआ था, इस बाबत पूछने पर राम बहादुर ने कोई स्पष्ट जबाब नही दिया और ना ही उनके पास दुकान का लाइसेंस था। टीम में सभी कोल्ड्रिंक को थानाध्यक्ष के हवाले करते हुए खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करने के निर्देश दिए। खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशाधन विभाग की टीम व अभिहित अधिकारी के इस कार्यवाही की सभी ने सराहना की। छापेमारी करने वाली टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक श्रीवास्तव, दिनेश राय व नरेंद्र कुमार मौजूद रहे।



निरीक्षण में मिला दुग्ध का पैकेट


Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image