अगर आप भी रहते है दूसरे प्रदेश और आने के है इच्छुक तो सम्पर्क करें जिला प्रशासन के इस लिंक पर

चरणबद्ध रूप से हर प्रान्त से लोगों की वापसी की चल रही प्रक्रिया


बलिया। राज्य सरकार द्वारा राज्य के मूल निवासी अन्य प्रांतों में हंसी हुए फंसे हुए श्रमिकों व मजदूरों चरणबद्ध वापसी का निर्णय लिया गयाहै इससे कम में देश के विभिन्न महानगरों में फंसे बलिया के मजदूर व श्रमिक परेशान हैं, वह उनके द्वारा लगातार जनपद के विभिन्न कार्यालयों अधिकारियों को फोन करके वापसी के बारे में व्यवस्था की जानकारी देने का अनुरोध किया जा रहा है. यद्यपि इस संबंध में व्यवस्था शासन स्तर से सबंधित राज्यों से वार्ता कर किया जाना है, परंतु सुविधा की दृष्टि से जिला प्रशासन द्वारा ऐसे व्यक्तियों श्रमिकों को  सूचीबद्ध करने के लिए एक लिंक https:// forms.gle/J9LFcowGSLwrWQxr7 जारी किया गया है, जिस पर मांगी गई हर जानकारी को भरना होगा। बलिया एनआईसी की वेबसाइट ballia.nic.in के होम पेज पर भी यह लिंक मौजूद है। आवेदन करते समय नाम, पिता का नाम, जहां फंसे है वहां का जनपद सहित पूरा पता और बलिया आना चाहते हैं वहां का मूल निवास का पता देना है। लिंक पर जाकर ये सब जानकारी भरकर सबमिट करना है। जिला प्रशासन द्वारा इस लिंक पर आए सभी विवरणों को उत्तर प्रदेश शासन को संबंधित विभाग को प्रेषित किया जाएगा जिससे इन व्यक्तियों को सूचित करना  आसान हो जाएगा। गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद बहुत  सारे श्रमिक व मज़दूर अन्य प्रांतों में फंसे हैं। उनको लाने का निर्णय प्रदेश सरकार ने लिया है। हरियाणा प्रान्त से वापसी की प्रक्रिया शुरु भी हो चुकी है। सभी से अनुरोध है कि यदि किसी अन्य प्रांत में फंसे श्रमिक या मजदूर द्वारा आपसे संपर्क किया जाता है तो उक्त लिंक उससे शेयर करें।


Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image