बलिया। एक तरफ जहां पूरा विश्व कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की मार झेल रहा है व इससे बचाव के लिए शासन-प्रशासन अलर्ट मोड़ पर हैं। साथ ही हर आम नागरिक कदम- कदम पर एहतियात बरत रहा है, वही कुछ समाज के दुश्मन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। कुछ ऐसा ही मामला सोमवार की सुबह बलिया जनपद के चितबड़ागांव नगर पंचायत में देखनेे को मिला। इससे जहां क्षेत्र के लोगो मे भय व्याप्त करने की कोशिश किया जा रहा हैं वही पुलिस प्रथम दृष्टया इसे शरारत मान रही है, लेकिन पुलिस अपनी जांच में जुटी हुई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत चितबड़ागांव के वार्ड नंबर 13 (जयप्रकाश नगर) में पोस्ट ऑफिस के पूरब की तरफ कई दरवाजों पर एक-एक 10 रुपए का नोट और कागज के टुकड़े पर लिखा हुआ मिला कि 'मैं करोना वायरस हूं, और पूरे मोहल्ले में फैलाऊंगा', जिसे देखकर लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जगह-जगह पड़े ₹10 का नोट और कागज का टुकड़ा उठाकर ले गई। इस सम्बंध में डीआईजी सुभाष चंद्र दूबे ने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला शरारत का लग रहा है। वैसे जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएगा उसके आधार पर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
ऐसे में सबसे बड़ी बात यह हैं कि समाज के ऐसे दुश्मनों को इनकी असलियत सामने आने के बाद
इनका सामाजिक तिरस्कार क्यों नही किया जाता?