देवरिया। ईश्वर की कृपा से ये जिला अब तक सुरक्षित है। आने वाला पांच दिन बेहद चुनौती पूर्ण है। यदि ये पांच दिन इसी तरह से बित गया तो निश्चित रूप से यहां के लोग जिले में कोरोना को हराने में सफल होंगे। ऐसे में सबसे जरूरी यह हैं कि यहां के लोग लॉक डाउन का पूरा पालन करें।
पिंटू प्रसाद, धीरेंद्र कुमार, अर्जुन, राम मिलन और राजीव ये पांचों लोग मरकज के कोरोना पॉजिटिव जिस फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे उसी फ्लाइट में ये लोग भी यात्रा किए थे। मामला उजागर होने पर ये लोग आशंका में अपना जांच कराने आए थे।