एक साथ तीन लोगों के मरने की सूचना पर गांव में पसरा मातम, नही जला किसी घर चूल्हा

ब्रेकिंग कासगंज


सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत और तीन घायल,


गुजरात से अपने घर बापिस आ रहे सभी लोग ,


गुजरात में टमाटर की मंडी में काम करते थे सभी युवक ,


राजस्थान के देवगढ़ के पास हुआ भीषण हादसा ,


मृतकों के गांव में मचा कोहराम ,


मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल , 


सूचना मिलने के बाद से पूरे गांव में नही जला चूल्हा ,


देर रात तक तीनो के शव आने की संभावना ,


कोतवाली ढोलना क्षेत्र के गांव नगला छत्ता के रहने वाले है सभी युवक।