गाजीपुर। कोरोना से अभी तक पूरी तरह राहत मिलने के आसार नही दिख रहे हैं इसलिए आमजन से बार-बार घर मे रहने व सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की जा रही हैं। जनपद गाजीपुर के लोग 15 दिन से कुछ राहत भरी सांस ले ही रहे थे कि तब तक 15 दिन बाद कोरोना संक्रमण का एक नया मामला सामने आ गया, महिला मरीज में संक्रमण मिलते ही पूरे जनपद मेंं हड़कंप मच गया। ऐसे में संक्रमितों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। तीन दिन पूर्व डीएम कार्यालय में तैनात एक बाबू और उनकी पत्नी का सैम्पल स्वैब जांच के लिए वाराणसी गया था। रविवार की देर रात आई रिपोर्ट में बाबू निगेटिव व पत्नी की रिपोर्ट पॉजीटिव आने से हड़कंप मच गया। ऐसे में जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या छह पहुंच गई, वहीं एक बार फिर जनपद पर कोरोना संक्रमण के बादल मंडराते दिख रहे हैं। इस संबंध में कोरोना वार्ड के नोडल अधिकारी डा. स्वतंत्र सिंह ने बताया कि महिला कोरोना पॉजीटिव हैं, उन्हें उपचार के लिए वाराणसी भेजा जा रहा है। बाकी सभी जनपद के लोगो से एहतियात बरतने की अपील की जा रही हैं।
जिलाधिकारी कार्यालय के बाबू की पत्नी का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जनपद में मचा हड़कंप, इलाज के लिए भेजा गया वाराणसी