जिलाधिकारी की अपील, क्वारंटाइन में 14 दिन पूरा करने वाले जाएंगे घर लेकिन घर पर भी रहेंगे 'होम क्वारंटाइन'


बलिया। कोरोना वायरस की रोकथाम और उसके फैलाव को देखते हुए विदेश या महानगरों से आए हुए लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में या प्राथमिक विद्यालय या पंचायत भवन में क्वारंटाइन में रखा गया है। 


जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा है कि शासन के निर्देशानुसार, जिन लोगों ने 14 दिन की अवधि पूर्ण कर ली है, उन्हें 14 अप्रैल के बाद छोड़ दिया जाएगा। हालांकि, इससे पहले उनका नाम, पता, संपर्क नंबर की सूची तैयार करके चिकित्सकीय परीक्षण किया जाएगा और उन्हें अपने अपने घर में क्वॉरेंटाइन रहने के निर्देश के साथ छोड़ा जाएगा। जिले से बाहर जिन व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन में रखा गया है उन्हें भी शासन का अग्रिम आदेश तक क्वॉरेंटाइन सेंटर पर ही रखे जाने का निर्देश है। 14 दिन का एकांतवास पूरा करने के बाद लोगों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि अगले 14 दिन सख्ती से घर पर ही रहेंगे, किसी से मिलेंगे जुलेंगे नहीं। हमेशा मास्क का प्रयोग करेंगे और घर में अन्य सदस्य भी मास्क लगाएंगे। कोरोना का लक्षण यानि सूखी खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ, सिरदर्द होने पर तत्काल नजदीकी प्रभारी चिकित्साधिकारी, बीडीओ व कंट्रोल रूम 05498220857 पर सूचित करेंगे। इन्हीं सावधानी को ध्यान में रख इस महामारी को खत्म कर सकते हैं।


Popular posts
नगर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य बाइक रैली का आयोजन,जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने......
Image
नरही निवासी जनता इंटर कॉलेज गणित के सेवानिवृत्त प्रवक्ता शेषनाथ शर्मा का निधन
डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच और फीता काटकर पेंशनर भवन का किया उद्घाटन
अगर आपको भी लेनी है शराब की दुकान तो आबकारी विभाग के इन नियमों का करे पालन, 27 फरवरी तक मौका
Image
युवा भाजपा नेता मोहनीश गुप्ता ने अपने सैकड़ों समर्थको के साथ भाजपा नगर प्रत्याशी मिठाई लाल को दिया समर्थन
Image